Location:Pratappur,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: प्रतापपुर में भीषण सड़क हादसा – बारात से लौट रही सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति को रौंदा मौके पर हुई मौत। घटना स्थल पर गाड़ी छोड़ ड्राइवर सहित बराती हुए मौके से फरार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चमारी भारती अपने रिश्तेदार के घर एक वृद्धा की मौत में शामिल होने सिजुवा जा रहा था। उसी बीच हुआ हादसा हंटरगंज थाना अंतर्गत लेबाड गांव रहने वाला था चमारी भारती। वही सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी प्रतापपुर पुलिस। ये घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिजुवा गांव की है।*