“100 प्रतिशत बरामदगी के साथ 76 लाख की चोरी के अभियोग का अनावरण”
थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर
“04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 46 सोने की चेन (कीमत 76 लाख रूपये) बरामद”
अवगत कराना है कि दिनांक 06.11.2021 को थाना को0नगर क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर श्री रामकुमार ज्वैलर्स से अज्ञात चोर द्वारा सोने की कुल 46 अदद चेन (कुल वजन-1425 ग्राम कीमत लगभग 76 लाख) की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवालीनगर पर दि0 07.11.2021 को CN-717/12 US-380 IPC में पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 15.11.2021 को थाना कोतवालीनगर एवं सर्विंलांस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी का सफल अनावरण करते हुए रामपुरी गेट वाली गेट रुडकी रोड के पास से 04 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र श्री रमाकान्त शर्मा नि0 म0नं0 820/12ए मौ0 रामपुरी निकट आर0के0 शिक्षा निकेतन स्कूल थाना को0नगर मु0नगर।
2- अभिषेक शर्मा पुत्र स्व0 सुनील कुमार शर्मा नि0 होली चौक के पास नई बस्ती रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर।
3- केतन उर्फ कन्नू पुत्र विनोद नायक निवासी पातों वाली गली मौ0 रामलीला टीला थाना को0नगर मु0नगर।
4- कन्हैया वर्मा उर्फ मोन्टी पुत्र स्व सतीश चन्द्र वर्मा निवासी म0नं0- 07 मौ0 बंजारान थाना को0नगर मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 01 डिब्बा जिसमें 46 अदद सोने की चैन वजन-1425 ग्राम कीमत 76 लाख रुपये
घटना करने का तरिका – अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त ने दौराने पूछताछ बताया कि चोरी की योजना करीब डेढ माह पूर्व मेरे साथ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले साथी कर्मचारी केतन उर्फ कन्नू एवं कन्हैया वर्मा उर्फ मोन्टी के साथ मिलकर बनायी थी एवं इसमें मैने अपने मित्र तुषार शर्मा उर्फ लक्की के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9 भारत तहसील खतौली रिपोर्ट कोमल रानी मुजफ्फरनगर