वनवासी कल्याण परिषद करेंगा 100 निशुल्क ऑपरेशन : डाँ. महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान
दामजीपुरा इदरीश विरानी
निशुल्क ग्राम स्वास्थ्य परिक्षण शिवीर के दौरान चिमईपूर ग्राम , दामजीपुरा मंडल , भैसदेही, की निवासी श्रीमती सुमन उईकेजी का परिक्षण हुआ ! (DUB : – अर्थात् बच्चा दानी से लगातार खुन निकलना ) से पिडीत थी! उन्होंने डॉ. महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान जी से निशुल्क शल्य सिवीर के बारे मे पूछा ! डाँ चौहान ने उनको ऑपरेशन निशुल्क करने का अश्वासन दिया ! चौहान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आने के बाद उनका हिमोग्लोबिन चेक किया गया जो कि सिर्फ 5 आया ! जिसके कारण 4 युनिट खुन उनको दिया गया।
उसके बाद उनका सफल ऑपरेशन श्रीमती डॉ. अरुणा महेन्द्रसिंह चौहान ने किया एवं निश्चेतना डाँ महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान जो ने दिया ! वनवासी कल्याण परिषद एव चौहान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वार एप्रिल 2021/ एप्रिल 2022 मे 100 निशुल्क ऑपरेशन करने का निश्चय किया है। अब तक सात ऑपरेशन किये जा चुके है ! डाँ महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान ने सभी सामाजिक वर्ग से आगे आकर दान करने कि भी गुहार लगाई ! जिससे जितना दान हो सके जरूर करे ! वनवासी कल्याण परिषद के बैंक मे पैसे जमा किये जायेगे