दामाजीपूरा/ इदरीश विरानी—-
भीमपुर ब्लॉक के 12 गांव में NEG फायर संस्था के द्वारा आदिवासी बाहुल्य के गोंडी और कोरकू समुदाय के बच्चों के साथ घर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए3से 14 वर्ष के बच्चो के साथ संस्था NEG फायर के द्वारा गर्मी की छुट्टियों में भी कला केंद्र के माध्यम से प्रातकाल बच्चों को मातृभाषा से मानक भाषा मैं पढ़ाने का काम कर रहे लर्निंग फेसलेटर और समस्त टीम जिसका आज DPC सुबोध शर्मा के द्वारा ग्राम धाराघोहान कमोद गांव में कला केंद्र का विजिट किया गया जिसमें लर्निंग फेस लेटर द्वारा तैयार T.L.M.को मातृभाषा से मानक भाषा में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही संस्था के कार्यों का सराहनीय किया । और कला केंद्र में उपस्थित बच्चों के साथ NEG फायर टीम के द्वारा तैयार TLM को DPC के द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया और साथ ही डीपीसी के द्वारा बच्चों से प्रश्न भी किया गया जिसमें सभी बच्चे ने बिना झिझक के जवाब दिए DPC के द्वारा संस्था के BT हरीश साहू, लर्निंग फेसलेटर को समुदाय के साथ प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अभिभावकों के साथ अधिक लगाव बनाकर बच्चों के अभिभावकों को शब्द और वर्ण के अक्षरों का अभ्यास करने की बात कही गई जिसमें लर्निंग फेसलेटर कावेरी सिमैया ,आशा धुर्वे, हरगोविंद पल्वी, विजेश इरपाचे उपस्थित रहे