प्रतापपुर: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतगणना समाप्त होने के बाद नए जनप्रतिनिधि अपने अपने पंचायतों में अपने समर्थकों के साथ निकली विजय जुलूस इसी बीच भरही पंचायत, घोरीघाट पंचायत सहित प्रतापपुर के दर्जनों पंचायत में निकली विजय जुलूस।

इसी कड़ी शुक्रवार को भरही पंचायत के नए मुखिया सुनीता देवी पति रंजीत यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भरही पंचायत में निकली जुलूस भरही के मरका गांव से निकला जुलूस जिसके बाद राजपुर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जिसके बाद नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ साथ 101 नारियल फोड़ कर अपना मनोकामना पूर्ण की और पूरेपंचायत में जमकर बटा लड्डू व नारियल साथ ही साथ पंचायत के सभी बड़ो से लेकर छोटे से मिलकर प्यार आशीर्वाद लिया। वही उनके समर्थक डीजे की धुन पर खूब थिरके उनके समर्थक। और पूजा अर्चना करने बाद अपने मां पिता से पांव छूकर आशीर्वाद लिया। वही मुखिया पति रंजीत यादव से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि मैं भरही पंचायत के समस्त ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि मुझे जनता ने विकास कार्य करने के नाम पर मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे भरही पंचायत का मुखिया बनाया साथ ही उन्होंने बताया कि भरही को एक आदर्श पंचायत बनाऊंगा हमारी पहली प्राथमिकता यही होगी। तथा सभी विर्धा, विधवा, राशन कार्ड से वंचित व कई ऐसे योजनाएं हैं जिससे पंचायत की भोली भाली जनता को योजना से कोसो दूर रखा है। वो सभी योजना का लाभ अपने पंचायत में दिलाकर रहूंगा।
घोरीघाट में भी रीना देवी पति पिंटू शौंडीक ने भी निकली विजय जुलूस
वही प्रतापपुर के घोरीघाट पंचायत में भी नए मुखिया रीना देवी पति पिंटू शौंडीक ने भी निकाली विजय जुलूस रैली। दरअसल घोरीघाट पंचायत की जनता ने इस बार नया चेहरे के रूप में मुखिया को चुना है। जिसके बाद घोरीघाट पंचायत से विजय हासिल करने के बाद रीना देवी पति पिंटू शौंडीक अपने सैकोंडो समर्थको के साथ सिल्दाहा बाजार स्थित मणिकेश्वर महादेव मंदिर घोरीघाट के पास से विजय जुलूस निकालकर अपने सकोंडो समर्थको के साथ रंग गुलाल लगाकर डीजे पर नाच गान करते हुए पूरे पंचायत में निकली गई विजय जुलूस। वही नए मुखिया रीना देवी मीडिया कर्मी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि घोरीघाट पंचायत प्रतापपुर का एक ऐसा पंचायत है। जहां आज की विकास से पूरे पंचायत के ग्रामीण आज भी वंचित हैं। लेकिन अब घोरीघाट पंचायत को प्रतापपुर का नंबर वन पंचायत बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। और हमे जात पात का कोई भेद नहीं है। और मैं सभी पंचायत को उनके हक उन्हें मुहैया करवा कर रहूंगी।