एक भारतीय नागरीक की गिरफ्तारी तथा मवेशी, फेनसेडिल, ई-रिक्शा व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 20 मई 2022

एक भारतीय नागरीक की गिरफ्तारी तथा मवेशी, फेनसेडिल, ई-रिक्शा व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। दिनाँक 19 मई 2022 को पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 40 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी झिकाबारी के सीमा प्रहरियांे ने 01 भारतीय नागरिक को ई-रिक्शा तथा प्रतिबंधित वस्तु के साथ उस समय पकड़ा जब वह प्रतिबंधित वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गये भारतीय नागरीक की पहचान मो0 अनवर पुत्र मो0 सोफियार, निवासी गावॅ-121 जमालदाह बालापुखरी (काल्शीपारा) जिला-कुचबिहार (पंक्ष्चम बंगाल) के रूप में की गई है। पकड़े गये भारतीय नागरीक कोे पुलिस स्टेशन कुचलीवाड़ी को सौंप दिया गया है।

उपरोक्त के अलावा, दिनाँक 19 से 20 मई 2022 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 07 मवेशी, 274 बोतल फनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 3,14,697/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थें।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!