विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

बिलासपुर के ऐतिहासिक सांडू मैदान में गंदगी का आलम यह है कि सीवर खुले में बह रहा है और उसका सीधा रिसाव गोविंद सागर झील में हो रहा है यह कहना है जिला कांग्रेस सेवादल में महासचिव संदीप सांख्यान का। यह मसला वह पहले भी कई बार उठा चुके हैं लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था नहीं की है। गत वर्ष भी यह मसला उठाया गया था और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार और नगर परिषद को नोटिस भी दिया था, जिसके कारण वहाँ पर बनाये गए टैंक की थोड़ी रिपेयर की गई थी लेकिन अब दोबारा से उस सीवर टैंक से रिसाव शुरू हो चुका है। इस बारे में कई बार जिला प्रशासन और नगर परिषद को भी बताया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी। इस खुले में बह रहे सीवर के कारण एक तो सारा वातावरण दूषित हो रहा है और सुबह-शाम सांडू मैदान में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले, सैर व व्यायाम करने वाले स्थानीय बाशिंदों को दूषित हवा से प्रभावित होने पड़ता है। इसके अलावा सांडू मैदान में स्थानीय मवेशी हरी घास चरने के लिए आते है जिनमे बीमारी फैलने की आशंका है और यह संक्रमण हवा में फैल कर लोगो तक भी जा सकता है। खुले में बह रहे इस संक्रमण के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को एक योजनाबद्ध तरीके से इस सीवर की समस्या का हल निकालना चाहिए और जल्द से जल्द सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रबंधन करके हमारे प्राक्रतिक वातावरण को दूषित होने से बचाना होगा। वैसे इस तरह से खुले में सीवर का बहना स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर गहरा धब्बा भी है।