संवाददाता-रवि छाबडा़(झुमरी तिलैया)
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरमत समर कैंप का हुआ आयोजन

झुमरी तिलैया:आज दिनांक 21 /05 /2022 से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरमत समर कैंप का आयोजन हुआ, यह 21 मई से लेकर 25 मई तक चलेगा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के कोषाध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह खालसा ने बतलाया की यह समर कैंप धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के तत्वाधान में हो रहा है इसमें बच्चों को सिख धर्म के बारे में तथा किस तरह हमारे गुरुओं ने सिख धर्म हिंदू धर्म को बचाने के लिए अपनी शहादत दी इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही गुरमुखी पढ़ाई जाएगी और बच्चों को सिख धर्म के वीरसे से जोड़ा जाएगा इस प्रोग्राम में विशेष तौर से अमृतसर से ज्ञानी हरविंदर सिंह जी तथा अन्य दो ज्ञानी आए हैं जो बच्चों को सिख धर्म की जानकारी देंगे इस अवसर पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सभा के प्रधान अवतार सिंह सचिव यशपाल सिंह गोल्डन उपस्थित थे सचिव ने बताया कि आज 11 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और कल सुबह फिर 7:00 बजे से रजिस्ट्रेशन होगा इस प्रकार पूरे सिख समाज के बच्चे इस समर कैंप से जुड़ेंगे 21 मई से लेकर 24 मई तक जानकारी देने के बाद 25 मई को बच्चों का इम्तिहान लिया जाएगा और 25 तारीख को ही बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा सरदार हरविंदर सिंह ने बतलाया कि यह प्रोग्राम पूरे बंगाल सर्किट में हो रहा है इसमें 20 प्रथम आने वाले बच्चों को दरबार साहिब अमृतसर के दर्शन कराए जाएंगे तथा 29 मई को आसनसोल में अमृत संचार अमृत पान कराया जाएगा, इस मौके पर प्रतिभागी बच्चे तथा बच्चों के माता पिता उपस्थित थे इसको लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है इस अवसर पर विशेष कर गुरभेज सिंह बग्गा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।