रिपोर्ट-सरकार भानु प्रताप तिवारी
घुघली/महराजगंज
शनिवार की रात आई तेज आधी व तूफान से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मचा अफरा-तफरी।

आंधी तूफान से पेड़ गिर जाने से ट्रेन में लगे सप्लाई लाग चुंबक टकराने से टूट गया जिससे 25000 बोल्ट की लाइट बाधित हो गई।जिससे सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे स्टेशन पर खड़ी रहे । जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मची रही। जिससे अन्य ट्रेनों का आवागमन बंद रहा । विभिन्न जगहों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी मशक्कत करनी पड़ी।