गांव हरनगर में आयोजित भागवत कथा में उमडी भीड
बयाना। क्षेत्र के गांव हरनगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा समारोह में आज श्रद्धालु श्रोताओं व महिलाओं की भीड उमड पडी और सभी ने कथा समारोह में श्रद्धाभाव से शामिल होकर कथा श्रवण किया। कथा समारोह में कथावाचक योगेश कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा में वर्णित कहानियों का एक एक शब्द अमृत की बूंदो के समान है। जो इनका सच्चे मन से रसपान कर लेता है। उसके जीवन का उद्धार हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के सबसे बडे दुश्मन काम,क्रोध लोभ और ईर्ष्या है। जिनसे सभी को बचना चाहिए।