नरकटियागंज संवाददाता
नरकटियागंज पशमी चंपारण के अनुमंडल डीके शिकारपुर के सिंघेश्वर प्रसाद वर्मा नोनिया टोला खेल प्रांगण में प्रतिभा छिपती नही है।उसे सामने लाने की जरूरत है। नरकटियागंज हमेशा से खेल में अव्वल रहा है। यह बाते बिहार सरकार के छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुजियार ने नोनिया टोला गांव स्थित स्टेडियम में खेल कूद से जुड़े प्रतिभाओं के हूनर को देख कर कही। उन्होंने कहा कि नरकटियागंज की महिला फुटबॉल टीम विदेशों में भी अपना जलवा दिखा चुकी है। उन्होनें बताया कि इस इलाके की प्रतिभाओं को एक मुकाम दिलाना ही उनका मकसद है। कुल आठ टीमों को नोनिया टोला खेल मैदान में बुलाया गया था। सभी खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर खेल निदेशक सुनील वर्मा, गुलरेज अख्तर, बर्मा प्रसाद, डीके शिकारपुर पंचायत के मुखिया राहुल जयसवाल भोट चतुर्वेदी समेत आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।