माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी भवन का किया उद्घाटन ।

लुकेशन :- सीतामढ़ी ( बिहार )

 

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ सत्यम कुमार

स्लॉग :- माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी भवन का किया उद्घाटन ।

 

स्क्रिप्ट :- सीतामढ़ी माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार श्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। लगभग बतीस हजार चार सौ स्क्वायर फीट में करीब एक करोड़ पचनावे लाख की लागत से बने नये दो मंजिल भवन में आठ कमरे, एक सभाकक्ष के साथ उत्तम शौचालय की व्यवस्था है। माननीय मंत्री ने बताया कि उद्योग केन्द्र भवन का शिलान्यास दिसम्बर 2018 में किया गया था जो कि वर्ष 2020 के मार्च में बनकर तैयार हुआ। जिले में नए उद्योग भवन निर्माण से एक छत के नीचे सभी प्रकार की उद्योग से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर कलस्टर उद्योग,कुटीर उद्योग एवं सूक्ष्म उद्योगों का विस्तार होगा। जिससे रोजगार का सृजन होगा एवं जिले में उद्योग का विस्तार होगा। उक्त उद्घाटन में माननीय विधान सभा सदस्य सीतामढ़ी मिथिलेश कुमार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,उप विकास आयुक्त विनय कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बीजेंद्र कुमार,जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी हरीश कुमार, ललित कुमार के साथ ओएसडी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

बाईट :- माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार श्री सैयद शाहनवाज हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!