गांव हरनगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
बयाना। गांव हरनगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा समारोह में आज तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं व महिलाओें ने श्रद्धाभाव के साथ शामिल होकर कथा श्रवण किया और संगीतमय कथा सुनकर सभी श्रद्धालु व महिलाए भाव विभोर हो उठे थे। आज कथा समारोह में कथावाचक योगेश कृष्ण शास्त्री ने कथाप्रवचन करते हुए वामन अवतार व प्रहलाद चरित्र आदि प्रसंगों की कथाओं को संगीतमय ढंग से सुनाया और कहा कि पापों व तनावों से बचने के लिए हमें धर्म सत्य दया परोपकार व सहकार के मार्ग पर चलकर ईर्ष्या के बजाए सभी से प्रेमकरने की आवश्यकता है। भगवान श्रीकृृष्ण ने दुनिया को सबसे पहले प्रेम का संदेश इसी लिए दिया था। कि हम सभी आपस में मिलजुलकर सद्भावना से रहे और एक दूसरे के सुखदुख में मददगार बने। कथा समारोह में महिलाओं ने संगीतमय भजनों की धुनों पर नृत्य किया व विसर्जन के पश्चात सामूहिक आरती और प्रसादी वितरण किया गया।
बयाना भरतपुर से लोकेंद्र शर्मा की रिपोर्ट।