मालबाजार – डामडिम बांसघर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहन की चपेट में आकर एक सांप घायल अवस्था में पड़ा हुअा था । सांप को देखने के लिये लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी इसी बीच भारतीय समाज सेवा संस्था के सदस्यों की नजर दर्द से तड़प रहें सांप के ऊपर पड़ा । इसके बाद संस्था के सदस्यों ने तुरंत घटना की जानकारी माल वन्य जीव शाखा को दिया गया तो वही सुचना पाकर माल वन्य जीव शाखा का रेंजर दीपेन सुब्बा घटनास्थल पर पहुंचकर सांप को प्राथमिक उपचार कर रेस्क्यू किया । वन विभाग सूत्रों के मुताबिक सांप का स्वस्थ होने के बाद वनांचल में छोड़ा जायेगा ।
भारतीय समाज सेवा संस्था के प्रेसिडेंट हर्षित प्रसाद ने बताया की सांप का नाम रेट स्नेक है उसकी लंबाई करीब 6 फीट के करीब होगी । सांप को घायल अवस्था में बचाकर बहुत खुशी हो रही है ।
मालबाजार से अमित छेत्री