बयाना। बयाना उपखंड के गांव बागरैन में एक पशुपालक के बकरियों के छप्परपोश बाडे में अचानक आग लग जाने से भगदड मच गई। किन्तु इस दौरान ग्रामीणों ने धैर्य व तत्परता का परिचय देते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। फायरबिग्रेड कर्मी राधेश्याम गुर्जर कि अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि इस पशुवाडे में गांव बागरैन निवासी मुन्ना रेवाडी की 50 बकरीयां व उनके बच्चे बंधे हुए थे।
जिन्हें आग लगने का पता लगने पर आग फैलने से पहले ही पशुवाडे से निकाल लिया गया। अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।