रामदानफतेहगढजैसलमेर
9610531664
ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से ग्राम पंचायत में लटका रहता है तालाहारकर ग्राम वासियो ने विकास अधिकारी फतेहगढ को कारवाई करने को लेकर कि सिकायत

मोढ़ा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों की कई समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है। ग्राम विकास अधिकारी कैलाश सिंह पंचायत में उपस्थित नहीं रहता है। ग्राम पंचायत मुख्यालय नही खुलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जबकि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन कर्मचारी भी लगे हुवे है ,बता दें कि पंचायत भवन में हर दिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सचिव की उपस्थिति रहना चाहिए लेकिन फतेहगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत मोढ़ा का पंचायत भवन हमेशा बन्द रहता है। कई बार ग्राम सभा में लोग वापस आकर चले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कैलाश सिंह का फोन या तो बन्द रहता है, या जवाब नही देते है। पंचायत मुख्यालय न आकर घर पे या फतेहगढ़ बैठे रहते है,किसी भी काम के लिए ग्रामीणों को इनके पीछे इनके गाँव या फतेहगढ़ चक्कर लगवाना पड़ता है।ग्राम पंचायत मोढ़ा में ताला लगा रहता है। जिसकी आए दिन शिकायत होती रहती है और ग्रामीण ग्राम पंचायत की चक्कर लगाकर घर वापस लौट जाते हैं, कई सारे काम बाधित रहते हैं। ग्रामीणों ने विकास अधिकारी फतेहगढ़ को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने का आग्रह किया। पंचायत समिति में पूनमाराम जी को पत्र दिया गयाजिन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देते समय खींवराजसिंह भाटी,दिलीप सिंह सोढा,राम सिंह,कुंदनसिंह, महिपाल,मोतीलाल,रेवंतसिंह व अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे।
ग्रामीणो का क्या कहना हैं।
ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से हर समय ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला जड़ा रहता है। जिसके कारण हम ग्रामीणों को इनके पीछे चक्कर लगवाने पड़ते हैं ओर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।