अकोला सीएचसी केंद्र पर आशाओं ने की वेतन न मिलने पर कार्य की हड़ताल और धरना प्रदर्शन
अकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशाओं ने कार्य हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशाओं को 3 माह का वेतन नहीं मिला है इससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ गया है उन्होंने बताया है कि बिल का भुगतान नहीं होने के कारण सरकारी मोबाइल फोन भी बंद हो गया है उन्हें सूचनाओं का आदान प्रदान करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है दरअसल आपको बता दें कि सीएचसी केंद्र अकोला पर सभी आशाओं ने एकत्रित होकर हड़ताल पर बैठ गई उन्होंने बताया कि 3 माह मार्च अप्रैल-मई का आशाओं का वेतन नहीं मिल सका है फोन में बैलेंस नहीं है जिससे के हम अपनी खबरों का सीएचसी केंद्र पर आदान प्रदान कर सकें वेतन न मिलने से आशाओं से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है सभी आशाओं सी एचसी केंद्र पर नारेबाजी करते हुए वेतन दिए जाने की मांग उठाई है उन्होंने बताया है कि अगर हमारी जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो हम सभी आशा
सीएमओ ऑफिस पर अनिश्चितकालीन धरना कार्य बहिष्कार की घोषणा की
वही आशाओं ने सी एचसी केंद्र प्रभारी अभिषेक परिहार को अपनी मांगों को पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा सीएचसी केंद्र अकोला प्रभारी अभिषेक परिहार ने बताया है कि काफी दिनों से आशाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब दो-चार दिन में इनको वेतन भुगतान कर दिया जाएगा
वोही आशा राजबाला ने बताया है कि हमारी कुछ मांगे हैं जो ज्ञापन के जरिए सीएचसी केंद्र अकोला प्रभारी जी को दी हैं
जिनमें जो मागे है वह ये है कि आशाओं का 3 माह का पेमेंट जल्द किया जाए
समस्त आशाओं द्वारा गांव गांव जाकर सर्वे की थी उसका भी कोई वेतन नहीं मिला है सरकारी फोन द्वारा मासिक रिपोर्ट सीएचसी पर पहुंचाने के लिए मोबाइल में वेतन करवाएं और समस्त आशाओं के मानदेय को बढ़ाया जाए सीएससी केंद्र अकोला पर आशा राजवती ललितेश शारदा अलका रानी राजेश मालवती सीमा रानी मंजू देवी रेशमा बबीता सुनीता और ब्लॉक की अन्य समस्त आशा बहन मौजूद