नागराकाटा, 27 मई : चाय बागान में काम करने के दौरान तेंदुए के हमले में एक महिला चाय श्रमिक घायल हो गई.
घायल महिला श्रमिक का नाम पूर्णिमा उरांव है। घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित चेंगमारी चाय बागान अपर डिवीजन में शुक्रवार की सुबह हुई. आज शुक्रवार को चाय बागान के सेक्शन नंबर 93 यूडीपीडी ब्लॉक में चाय पत्ती तोड़ ने का काम चल रहा था. उसी समय अस्थायी श्रमिक (बीघा) पूर्णिमा के उपर तेंदुआ हमला कर देता है । खूंखार तेंदुआ पूर्णिमा के सिर पर हमला कर घायल कर देता है । युवती ने किसी तरह खुद को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। इस के बाद वहां काम कर रहे अन्य चाय श्रमिक घायल पूर्णिमा को बचाते हुए बागान अस्पताल पहुंचाते हैं । घायल महिला श्रमिक प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग के खुनिया रेंज के कर्मचारी अस्पताल पहुंच कर सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाते हैं । वर्तमान महिला का वही उपचार चल रहा है । चाय बागान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाय बागान की अप्पर डिवीजन में चाय श्रमिक पिछले कई दिनों से तेंदुए की आहट महसूस कर रहे थे । आज की घटना के बाद दहशत और बढ़ गई है। चेंगमारी चाय बागान लोवर डिवीजन के इंचार्ज संजीव देबनाथ ने कहा कि वहां तेंदुए का शावक है या नहीं यह कह पाना मुश्किल है । हम हर तरह के एहतियाती कदम उठा रहे हैं।