बिग ब्रेकिंग
– जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में विद्युत विभाग के 22 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
– सभी का एक दिन का वेतन मानदेय रोकने का दिए आदेश।

बांदा – जिला मुख्यालय में सुबह जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विद्युत विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में गंदगी का ढेर लगा होने पर नाराजगी जताई और 22 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन एवं संविदा कर्मचारियों का मानदेय रोकने का आदेश दिए।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल सुबह 10 बजे विद्युत विभाग के कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुच गए। अधिकारी एवं कर्मचारी गायब रहे। जो अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे उनके होश उड़ गए। किसी भी अधिकारी कर्मचारी को यह आभास नहीं हो सकता था की आज इतनी बड़ी कार्यवाही होगी। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण बांदा के अधिशासी अभियंता पी एन प्रसाद सहित लगभग 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में गंदगी का अंबार लगा हुआ था कार्यालय व रिकार्ड रूम आलमारी में रखी हुई फाइलें धूल से फटी हुई मिली और कार्यालयों की कुर्सियां टूटी पड़ी हुई थी वही अनुबंध कछ रिकॉर्ड रूम कैशियर कक्ष व अन्य सभी कक्षो में जाले लगे हुए थे व कार्यालय के अंदर जगह जगह गुटखा के पीक से रंगे हुए थे। यह सब देख जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। ऐसा लग रहा था कि इस कार्यालय में वर्षों से किसी भी पत्रावलियों को छुआ नही गया था। और कार्यालय की साफ सफाई कराई गई है। निरीक्षण के दौरान पीआरडी जवानों ने जिलाधिकारी से बताया की हम लोगों को लगभग 10 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे परिवार का भरण पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है वहीं जब जिलाधिकारी द्वारा इस विषय में अधिशासी अभियंता वितरण से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीआरपी प्रोसेस हो जाने के कारण से वेतन नहीं मिल पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए तत्काल पीआरडी जवानों का वेतन दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपखंड खंड अधिकारी विद्युत के कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय उपखंड अधिकारी विद्युत देवव्रत आर्य अनुपस्थित रहे। लेकिन कुछ देर बाद वह पहुच गए। जब उनसे विलंब होने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके, कार्यालय में उपस्थित टी जी -11 एकता कुशवाहा ने बताया कि कार्यालय में संतोष रैकवार वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं लेकिन वे आज नहीं आए हैं उपस्थित पंजिका के बारे में जानकारी दी कि वरिष्ठ सहायक की अलमारी में रखी हुई है यह सब सुनकर जिला अधिकारी आग बबूला हो गए। बात यहीं नहीं रुकी जिलाधिकारी ने पीली कोठी स्थित उपखंड अधिकारी विद्युत के कार्यालय का भी निरीक्षण किया यहां निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न चौहान अनुपस्थित पाए गए और कार्यालय परिसर में अत्यधिक गंदगी पाई गई मौके पर उपस्थित अवर अभियंता कामता प्रसाद से जानकारी की तो बताया कि एडीओ भ्रमण पर गए हैं जैसे ही जिलाधिकारी ने भ्रमण रजिस्टर मांगा तो वह उपलब्ध नहीं करा सके और अवर अभियंता द्वारा भ्रामक व गलत सूचना देने पर जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। वही पीली कोठी स्थित पावर हाउस में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया जहां कर्मचारी व संविदा कर्मी अपनी ड्यूटी में अनुपस्थित मिले व कार्यालय में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ हुआ था स्टोर रूम में कबाड़ अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक देने का आदेश दिया। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में पी एन प्रसाद अधिशासी अभियंता विद्युत बीएल कुशवाहा कार्यकारी सहायक शाहिदा परवीन कार्यकारी सहायक रामकरण कार्यकारी सहायक पंकज मिश्रा टीजी 2 हिफाजत अली कुली अभिषेक कुमार कुली वीरेंद्र सिंह क्लर्क राजा भैया सिंह क्लर्क अनूप सिंह गौतम क्लर्क निर्भय सिंह क्लर्क देवव्रत आर्य उपखंड अधिकारी विद्युत
कामता प्रसाद अवर अभियंता शांता कुमारी कुली संतोष रैकवार वरिष्ठ सहायक अर्जुन लाइनमैन सुरेंद्र मुन्नालाल अकरम खान रमजान अली जगजीवन रामधनी नसीम धर्मेंद्र अजीत कुमार पप्पू खान संजय नदीम खान इरशाद अली श्याम बाबू सोनी मुबारक अली अनूप अनूप शर्मा सुमित गुप्ता महेश रैकवार अंकित सोनी सानू दूरियां इन सभी कर्मचारियों का जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिए जाने का आदेशित किया है।
रिपोर्ट – शिवविलाश शर्मा R9 भारत जिला संवाददाता बाँ