बिलासपुर के सुपर स्टार गायक प्रेम सीमर ने कुठेड़ा में बिखेरा अपने सुरो का जादू

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

रिंकू म्यूजिकल ग्रुप कुठेड़ा के कलाकारों ने कुठेड़ा में मचाई धमाल

जिला बिलासपुर के सुपर स्टार कलाकार प्रेम सिमर ने बिलासपुर जिला के कुठेड़ा में प्रवीण उर्फ सम्मू के घर मे बिशाल जागरण का आयोजन में धूम मचाई।आपको बता दे कि रिंकू म्यूजिकल ग्रुप कुठेड़ा के कलाकारों ने बिलासपुर क्षेत्र की कुठेड़ा के चपे चपे में अपने सुरो से धूम मचा दी। ग्रुप के गायक प्रेम सिमर ने गणेश बंदना से दरबार मे अपनी हाजरी लगाई और एक से एक बढ़ कर एक भजन गा कर भगतो को नाचने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद इस ग्रुप की स्टार कलाकार संजय सागर ने जैसे ही जागरण के दरबार में अपनी हाजरी लगाई उन्होंने एक से बढ़ कर एक भजन गा कर पंडाल में बैठे लोगो को झूमने पर विवश कर दिया।उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया संजय सागर ने माता रानी की एक से बढ़ कर भेंट लोगो के सामने प्रस्तुत की उन्होंने दर ते आओगे तेरे,मंदिर जाना कालका दे,प्यारी लगदी मैनो कांगड़े दी माता,आज राता हो गई चांनिया, मईया तेरे कुण्डलुये कुण्डलुये बाल, रंग बसरे,मेरे भोले मस्त मलंगा, जरा गेर गाड़ी नो ला दे मैनो कटड़ा शहर पहुंच दे।अदि भेंटे गा कर लोगो को अपनी सुरीली अवाज से भारी ठण्ड में भी नाचने पर विवश कर दिया।इस बिशाल जागरण में हिमाचल के अमन दिवेदी आर्ट ग्रुप ऊना बालो ने हिमाचल की मशहूर झाँकिया शिव पार्वती,साई राम,और राधा कृष्ण की झाँकिया निकाल कर लोगो का खूब मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!