कोडरमा विधानसभा से रहे पूर्व प्रत्याशी और झामुमो नेता रविंद्र शांडिल्य ने प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति

भाजपा विकास विरोधी एवं षड्यंत्रकारी है : रविंद्र शांडिल्य

सतगावां/कोडरमा/झारखंड

कोडरमा विधानसभा से रहे पूर्व प्रत्याशी और झामुमो नेता रविंद्र शांडिल्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष है ।और एक पार्टी के शीर्ष नेता होने के नाते पार्टी को चलाने के लिए आय वृद्धि बहुत ही जरूरी है वैसे में अगर उन्होंने अपने नाम पर लीज या पट्टा लिया भी है तो इसमें गबन या कोई गैरकानूनी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा झारखंड प्रदेश के सरकार और विकास को अस्थिर करना मात्र एक उद्देश्य रह गया है ऐन केन प्रकारेण बेबुनियाद आरोप लगाकर सूवे के मुख्यमंत्री को विकास के मुद्दे से भटकाना चाहती है जो नामुमकिन है शांडिल्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और मुख्यमंत्री झारखंड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए तथा प्रदेश को विकसित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पंचायत चुनाव कराने के लिए दिखावा के तौर पर आंदोलन किया गया और बाद में भाजपा के इशारे से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पंचायत चुनाव न कराने की अपील भी की थी ।इस तरह इनके कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है। भाजपा के सिर्फ नेता अपने नाम का सेट शपथ पत्र भी जारी करें कि उनके नाम पर आय वृद्धि को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी लीज पट्टा नहीं है ।भाजपा खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखें। हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल और केंद्र में सत्तासीन पाटिया बौखला गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस रवैया से झारखंड की जनता आक्रोशित है ।वह अपने षड्यंत्र रचने की मंसा में सुधार लाएं अन्यथा झारखंड प्रदेश की जनता झामुमो के नेतृत्व में विधायक और व्यापक आंदोलन छेड़े गी।
बेबलिंक बना दिजीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!