आगरा अपडेट:-
शाहगंज क्षेत्र के गोविंद नगर साकेत कॉलोनी में महीनों से नहीं आ रहा है घरों में पानी,

गोविंद नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से ना आने से क्षेत्र में मचा त्राहिमाम त्राहिमाम ।
क्षेत्र की जनता द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद पानी की समस्या को उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया प्राथमिकता पर ।
कई साल से गोविंद नगर क्षेत्र की जनता को पानी की हो रही है समस्या।
पूर्व में भी जेई रंजीत और जीएम को क्षेत्र की जनता समस्या से करा चुकी है अवगत ।
जहां एक तरफ विधायक व शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गंगाजल को लाने का किया अथक प्रयास बावजूद उसके जलकल विभाग नहीं ले रहा है जनता की कोई सुध ।
बड़ा सवाल आखिर जलकल विभाग के अधिकारी क्यों सोए हुए हैं कुंभकरण की नींद ।
अब देखना यह होगा गोविंद नगर क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से उच्च अधिकारी कब तक दिला पाते हैं निजात ।
रिपोर्ट = शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा