इटारसी रेलवे स्टेशन के बाहर रेल रेस्टोरेंट शुरू किया जा रहा है।
रेलवे ने रेस्टोरेंट के लिये टेंडर भी दे दिया है।आज दोपहर 4 बजे अचानक खाली रेल के कोच में आग लग गई।कुछ दिनों में इसी कोच में रेस्टारेंट शुरू किया जाना था।ठेकेदार द्वारा रेल रेस्टारेंट शुरू करने के लिये कोच को तैयार कराया जा रहा था। कोच के अंदर फर्नीचर बनाने का सामान रखा हुआ था। दो लोग उसमें काम कर रहे थे। जिसमें शादाब खान मुंबई भी फनीचर का काम कर रहा था।गैस सिलेंडर का पाईप निकल जाने के कारण कोच में आग लग गई। वही कोच में काम करते समय शादाब भी आग में 20 प्रतिशत झुलस गया। घायल का उपचार सरकारी अस्पताल इटारसी में चल रहा है।
R9. भारत जिला ब्यूरो नर्मदापुरम योगेश राजभर