रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
सागङ पुलिस थाने मे clg सदस्यो व सुरक्षा सखियो कि मिटीग आयोजित
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के सागङ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्य व ग्राम रक्षा और सुरक्षा सखियों की मासिक मीटिंग आयोजित की गई थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि सांगङ पुलिस थाने के क्षेत्र में आपसी सौहार्द व छोटे-छोटे गांव में होने वाले झगड़ों को अपने स्तर पर समझाइश कर वहीं उनका निपटारा करने के लिए इनको मोटिवेट किया गया वह कोई भी गांव में अवांछित गतिविधि होने पर या अवैध शराब या कोई व्यक्ति अवांछित कारोबार करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने में देने के लिए इनको समझाया गया व ग्राम सखियों को व सीएलजी सदस्यों को अपने अपने कार्य वर्क करते हुए उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया वह हर समय पुलिस का सहयोग करने के लिए कहां गया