कोटा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट
फिटनेस वैलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ
संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण मुख्य अतिथि तथा पंकज बागड़ी संभाग अध्यक्ष होलसेल व्यापार महासंघ विशिष्ट अतिथि रहे
आरके पुरम 88 राधे कंपलेक्स अहिंसा सर्किल में शुरू हुआ प्रो फिटनेस वैलनेस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संदीप शर्मा रहे सभी को स्वास्थ्य के प्रति फिटनेस के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे हुए होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने एक अच्छी शुरुआत बताते हुए लोगों को अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक रखने का एक जरिया धन की कमाई से ज्यादा स्वास्थ्य की कमाई को महत्व देने की बात कही
सिंगिंग एवं डांस कंपटीशन का कोटा की धरती पर उपलब्ध हुनर को परखने के लिए एक बहुत खूबसूरत और बड़ा प्लेटफार्म शुरू हुआ जिसके माध्यम से सारेगामापा के 2002 के प्रथम विजेता डॉ वितुल खंडेलवाल जोकि हाडोती स्वास्थ्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष भी हैं ने प्रथम चरण में कुल 128 प्रतिभाओं को चुना एवं देखा और उन्हें संगीत के टिप्स भी बताए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंटरनेशनल वैलनेस कोच शालिनी खंडेलवाल कोरियोग्राफर आरती सोनी ,बिंदु कपूर ,गणेश महोबिया ,नामा ,सतीश मूलचंदानी, ममता शर्मा ,रितु शर्मा ,सोनू जैन ,सरोज शर्मा विशाल कपूर, गायत्री देवी, विकास एरोबिक मास्टर, शिव खंडेलवाल, योगिता शर्मा इंटरनेशनल वैलनेस कोच राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे
इस पूरे भव्य एवं आनंद एवं उल्लास से भरपूर कार्यक्रम में शुरुआत योगिक क्रियाओं के माध्यम से हुई जिसमें योग गुरु डॉ वितुल खंडेलवाल ने योग क्रियाओं के माध्यम से प्राणायाम मेडिटेशन लाफिंग ,क्लैपिंग ,एरोबिक्स, जुंबा, एक्यूप्रेशर ,मोटिवेशन ,सुजोक क्रियाओं के माध्यम से किस तरह से हम सभी आजीवन स्वस्थ रह सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी
इसके पश्चात संगीत एवं नृत्य की प्रतिभाओं को नवाजा गया