पुलिस जन चौपाल में थाना प्रभारी केडार एसआई झामलाल मार्को बताये साइबर ठगी से बचाव के उपाए….

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से:-महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ● पुलिस जन चौपाल में थाना प्रभारी केडार एसआई झामलाल मार्को बताये साइबर ठगी से बचाव के उपाए….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशानुसार थानाक्षेत्र में लगाये जा रहे “पुलिस जन चौपाल” के क्रम में आज दिनाँक 29-05-2022 को थाना केडार अंतर्गत ग्राम केडार में पुलिस जन चौपाल लगाया गया, जिसमें थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झाम लाल मार्को, सहायक उप निरीक्षक लखन लाल यादव तथा हमराह आरक्षक प्रदीप रात्रे, फिरसिंह सिदार, कुशल सिदार द्वारा चौपाल में गांव के रहवासियों को अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा से गांव के लोगों को दूर रखने पुलिस को सूचनाएं देने प्रेरित किया गया । थाना प्रभारी केडार द्वारा साईबर क्राइम की जानकारी देते हुए मोबाईल से होने वाली ऑनलाइन ठगी, ATM ब्लाक कर देने का झांसा देने, ईनाम कूपन, लाटरी के नाम पर आने वाले कॉल पर सतर्क रहने तथा किसी भी अंजान व्यक्ति को OTP या बैंक संबंधी जानकारी देने से मना किये । सउनि लखन यादव द्वारा गांव में आने वाले बाहरी व्यक्ति जैसे फेरी वाले से सावधान रहने तथा पुलिस को इसकी सूचना देने कहा गया । चौपाल में उपस्थित लोगों को सउनि लखन यादव द्वारा महिलाओं से सम्बंधित अपराध एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर तेज गति से वाहन चलाने से बचने बताया गया । रहवासियों को आपस में झगड़ा विवाद से बचने तथा पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112 नम्बर की जानकारी देकर थाना प्रभारी और बीट आरक्षक के नम्बर दिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!