संवादाता नितेश कुमार सिन्हा। झारखंड के कोडरमा जिला में कोडरमा थाना अंतर्गत दो ऑटो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में सवार एक महिला एवं एक बच्ची थी जिसमे महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना अनुसार एक ऑटो डोमचांच की तरफ से कोडरमा की तरफ जा रहा था
एवं दूसरा ऑटो कोडरमा से डोमचांच की तरफ। वही रास्ते में नगरखारा के समीप दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला पूनम देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है एवं बच्ची प्रीति कुमारी को भी चोट है। सूचना अनुसार बट सावित्री पूजा को लेकर कोडरमा बाजार दोनो पूजा का सामान लेने जा रही थी परंतु रास्ते में ही ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में लोगों द्वारा घायलों को सदर हॉस्पिटल कोडरमा ले जाया गया। जहां पूनम देवी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।