नागराकाटा: राजी पारा सरना प्रार्थना सभा, जलपाईगुड़ी जिला समिति ने आज रविवार को एक रैली का आयोजन किया।

रैली न्यू मल से आरंभ होते हुई और सरना शक्ति स्थल, सातखैयां होते हुए चालसा पहुंचकर समाप्त हुआ । सरना मां आदिवासी लोगों का एक पवित्र स्थान है जहां मां प्रकृति की पूजा की जाती है। इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिले के मालबाजार, मटेली, बनारहाट, मदारीहाट, धूपगुड़ी, राजगंज और फांसीदेवा ब्लॉक जैसे विभिन्न ब्लॉकों से सरना धर्म के लगभग 2000 अनुयायियों ने भाग लिया। आज की रैली का आयोजन माखन उरांव, धीरज भगत, सोमा उरांव, जॉन उरांव, कुस गोरे, रॉबिन उरांव, बिजय केरकेट्टा, श्रीमती के नेतृत्व में किया गया था ।