स्लग- हर्षोल्लास के साथ वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति के दीर्धायु की दुआ
एंकर- सीतापुर जनपद में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने आस्था व हर्षोल्लास के साथ वट वृक्ष की पूजा सुबह से ही प्रारम्भ कर दी जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक वट वृक्ष की पूजा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।महिलाओं ने बताया आज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है।आज ही के दिन सती सावित्री ने यमराज से अपने पति को वापस मांग लिया था ।आज ही के दिन माता सीता ने भगवान राम के वनवास जाने पर रखा था ये ब्रत औरैया हिंदुओं के लिए यह सबसे बड़ा दिन माना जाता है जहां सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है।और आज के दिन व्रत रख कर वट वृक्ष की पूजा करती है। सबसे बड़ा महत्व इस पर्व का यह माना जाता है कि सती सावित्री के पति सत्यवान के जब प्राण यमराज ने हर लिए थे तब सती सावित्री ने यमराज से इस व्रत को रख कर पति के प्राण वापस मांग लिए थे तब से हिंदू समाज की सुहागिन महिलाएं इस ब्रत और पूजन को अपनी पति के दीर्धायु आयु के लिए करती चली आ रही है।