बयाना बिजलीघर स्टोर से ट्रांसफार्मरों की कॉइल और कॉपर बाइंडिंग चोरी एईएन ने दर्ज कराया मामला।

बयाना कस्बे के बिजलीघर कार्यालय स्थित स्टोर से अज्ञात चोर दो ट्रांसफार्मरों में से कॉइल और कॉपर बाइंडिंग को चोरी ले गए। डिस्कॉम एईएन प्रमोद शर्मा ने थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।