बयाना में नयागांव खुर्द में जंगल में चरने गए भेड़ों के झुंड के रविवार शाम करंट की चपेट में आने के आधा दर्जन भेड़ों की हो गई मौत
। भेड़ें मरने से पीड़ित भेड़ मालिक को हुआ है करीब 1.20 लाख का नुकसान। सोमवार सुबह पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीश गोयल से मौके पर ही कराया पोस्टमार्टम। गांव इमलिया निवासी गोपाल सिंह जाटव की 50 भेड़ लेकर रविवार शाम उसका भाई रिंकू नयागांव खुर्द के जंगल की तरफ गया था चराने। लोहे की तारबंदी हो रहे एक खेत की मेंड़ के आसपास चर रही थीं भेड़ें तभी अचानक वहां होकर गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया खेत की तारबंदी पर जिससे तारबंदी में दौड़ गया करंट। भेड़ों को बचाने की कोशिश में भाई रिंकू को भी लग गया करंट का झटका।