छत्तीसगढ़ रायगढ़ से :-महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ● लैलूंगा के बगुडेगा इलेक्ट्रानिक दुकान और कियोस्क सेंटर में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार….
● आरोपियों से चोरी की होमथियेटर, पंखे, मोबाइल, मिक्सी, इंडक्शन, प्रिंटर की जप्ती….
● धरमजयगढ़ के सिसरिंगा, मोबाइल दुकान चोरी में जेल गये थे आरोपीगण….
रायगढ़ । माह जनवरी 2022 को लैलूंगा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बगुडेगा के हाईस्कूल बुधवारी बाजार कम्पलेक्स स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान और कियोस्क सेंटर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी इलेक्ट्रानिक समानों के साथ कियोस्क सेंटर का प्रिंटर, लैपटाप, पावर केबल आदि को चोरी कर ले गये थे । मामले में लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 28, 29/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर इसी माह धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सिसरिंगा रोड़ मोबाइल दुकान में नकबजनी को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को कापू थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर मोबाइल दुकान से चोरी गये लगभग सारे सामानों के अलावा अन्य स्थानों से चोरी के माल की बरामदगी कर रिमांड पर भेजा गया था । गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार बंसोड, रवि बंजारा और हस्त कुमार बंजारा अपने अन्य साथियों के साथ लैलूंगा थानाक्षेत्र में भी चोरी को अंजाम देना कबूल किये थे । आरोपियों के जेल से जमानत पर रिहा होने की जानकारी पर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा स्टाफ भेजकर तीनों को हिरासत में लेने का निर्देश दिये । लैलूंगा पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से तीनों आरोपी प्रमोद कुमार बंसोड, रवि बंजारा और हस्त कुमार बंजारा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपियों से ग्राम बगुडेगा के दुकान व किओस्क सेंटर में चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण बताएं कि सिसरिंगा मोबाइल दुकान के अलावा ग्राम बगुडेगा हाईस्कूल बुधवारी बाजार कम्पलेक्स में दिनांक 28/29-01-2022 के दरम्यानी रात इलेक्ट्रानिक दुकान और कियोस्क सेंटर में चोरी कर चोरी का समान घर में छिपाकर रखें हैं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 6 नग सीलिंग पंखा, 4 नग जिओ मोबाइल, 4 नग मोबाइल बैटरी, 1 नग एलईडी टीवी, 1 मिक्सी, एक नग टेबल पंखा, एक प्रिंटर, एक छोटा ब्लूटूथ, 2 स्पीकर, 2 पावर केबल, एक ,इंडक्शन, एक बंडल केबल वायर की बरामदगी कर जप्ती किया गया है । आरोपी – (1) प्रमोद कुमार बंसोड पिता कृपासिंधु बंसोड उम्र 18 वर्ष (2) रवि बंजारा पिता कार्तिक राम बंजारा 21 साल (3) हस्त कुमार बंजारा पिता तुला राम बंजारा 22 साल तीनों निवासी अलोला थाना कापू जिला रायगढ़ को थाना लैलूंगा के उपरोक्त नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर आज JMFC घरघोड़ा रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुरपविजन पर मामले में माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक जॉन प्रकाश टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है ।