लोकेशन भीमपुर
संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/नांदा के भाजपा वरिष्ठ नेता ओझी बाबा के निवास स्थान पर में भारतीय जनता पार्टी की जनपद क्षेत्र स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें भीमपुर मंडल रतनपुर मंडल दामजीपूरा के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रखी गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला उपस्थित रहे जिन्होंने पिछले समय कार्यकर्ताओं ने एक बूथ दस यूथ सहित हर पेज पर बूथ प्रभारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही तथा पार्टी के दायरे में रहकर कोई भी चुनाव लड़ने के साथ ही जीतने की बात भी भाजपा जिलाध्यक्ष शुक्ला ने कही। वही महामंत्री राहुल चौहान ने भी पार्टी के कार्य
कर्ताओं को समझाइश दी के भाजपा को एक मजबूत पार्टी बनाना है बैठक में लगभग सैकड़ा कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित रहे