टैंकर से जलापूर्ति कर विधायक ने लोगों को पहुंचाई राहत, हर-घर तक पानी पहुंचाने का लिया आहान।
पाली, पानी की किल्लत को लेकर वार्ड नं. 45 सुंदर नगर में पिछले 2 महीने से पानी सप्लाई नही हो रही है, सप्लाई होती है तो हर-घर तक पानी नही पहुँच रहा, इसको लेकर वार्डवासियों ने पार्षद के नेतृत्व में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारी व प्रशासन को भी अवगत करवाया पर समस्या हल नही हुई।
जानकारी के अनुसार आज पानी की सप्लाई का दिन था। जलदाय विभाग की ओर से सप्लाई चालू रखी गई।
फिर भी पूरे वार्ड में कही भी पानी आता नही दिखा।
वार्डवासियों ने इसकी सूचना पार्षद को दी।
पार्षद पति लोकेश सोनी ने जलदाय विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर पहुँच कर वार्ड में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया।
सप्लाई के समय पानी नही पहुँचने पर विधायक ज्ञानचंद पारख की प्रेरणा से चल रहे पानी के टैंकर भिजवा कर पानी की समस्या का समाधान किया।
टैंकर से पानी मिलने पर मोहल्लेवासियों ने विधायक ज्ञानचंद पारख व पार्षद खुशबू लोकेश सोनी का जताया आभार।
R9.भारत के लिए पाली से ब्यूरो चीफ जितेश चौहान की रिपोर्ट।