नालागढ़: जिला बद्दी पुलिस ने नालागढ़ व जोघों पुलिस के तहत तीन अलग-अलग
मामलों में नशे के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर
कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस के तहत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने पहला मामले में राजपाल व बहादुर सिंह निवासी रामशहर के पास से
6.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दूसरे मामले में सिलडूपुल के समीप रामपाल
पुत्र नंदलाल के पास से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 164 ग्राम चरस
पकड़ी। वहीं तीसरा मामला 19 किलोग्राम 980 ग्राम चूरा पोस्त समेत दो
आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान धर्मपाल पुत्र केशवा नंद
निवासी कुडंलू तहसील नालागढ़ व वाजिद पुत्र रईश निवासी सहारनपुरा से हुई। पुलिस टीम में हरजीत सिंह, दया सिंह, रमेश व चंद्रशेखर मौजूद रहे।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि तीन एनडीपीएस के मामले दर्ज किए और
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ जीरो
टॉलरेंस निती अपनाई जा रही है।