विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में अवर सचिव प्रारंभिक शिक्षा श्री बिक्रम ललित गौतम जी को अपना मांगपत्र सौंपा तत्पश्चात शिक्षा निदेशक प्रारंभिक श्री पंकज ललित जी से शिक्षा निदेशालय में मिला ।निदेशक महोदय को हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के विज्ञान अध्यापकों से जुड़ी हुई समस्याओं से अवगत करवाया तथा विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया ,जिसमें मुख्य मांगे प्रायोगिक भत्ता ₹150 से बढ़ाकर ₹1000 करना, विभिन्न शिक्षकों से उनके सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन के लिए लिए जाने वाले शुल्क की अधिसूचना को वापस लेना। 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर विज्ञान अध्यापकों को 2 विशेष वेतन वृद्धियां प्रदान करना,2008 में अनुबंध पर नियुक्त हुए शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ प्रदान करना,विभिन्न जिलों में विज्ञान भवन निर्मित करवाना ताकि विज्ञान की विभिन्न गतिविधियां विज्ञान भवन से संचालित की जा सकें, किन्नौर एवं लाहौल स्पीति में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक की स्थाई नियुक्ति करना इत्यादि मांगों को शिक्षा निदेशक महोदय के साथ सांझा किया तथा उन्होंने इस विषय पर कहा कि जो भी उचित कार्यवाही उनके करने की होगी अवश्य करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत जी के कार्यालय में अपना मांग पत्र प्रेषित किया जिसमें टीजीटी से मुख्य अध्यापक पदोन्नति के बारे में उच्च शिक्षा निदेशक महोदय से मांग की गई की मुख्य अध्यापक पदोन्नति सूची को माननीय उच्च न्यायालय के नीलम कौशल बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार के पक्ष में 26 जुलाई 2010 को जो फैसला आया है उस को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए। क्योंकि प्रदेश में लगभग 350 पाठशालाएं बिना मुख्य अध्यापक से चल रही हैं यदि इन पाठशालाओं को मुख्याध्यापक मिलते हैं तो पाठशाला में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलेगा और टीजीटी वर्ग को भी पदोन्नति का अवसर मिलेगा। टीजीटी से लेक्चरर पद पर होने वाली पदोन्नति सूची को अभिलंब जारी किया जाए क्योंकि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति सूची का इंतजार कर रहे हैं यदि उन्हें यह पदोन्नति मिलती है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी और इसके लिए विज्ञान अध्यापक संघ निदेशक महोदय एवं शिक्षा विभाग का धन्यवादी रहेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र ठाकुर के साथ प्रदेश महामंत्री अवनीश कुमार एवं जिला बिलासपुर के अध्यक्ष अशोक मिश्रा जी उपस्थित रहे।