केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आज सूरत के सिटीलाइट एरिया में अग्रवाल विकास ट्रस्ट और राजस्थान हरियाणा समाज संगठन द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया. केंद्रीय रेल मंत्री ने सूरत पहुंचकर बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया. स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलिमोरा तक चलेगी और 15 अगस्त, 2026 तक चालू हो जाएगी। उपस्थिति के लिए प्रशंसा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सूरत एक समावेशी शहर है। यदि आप भारत के किसी भी राज्य में किसी भी समाज के किसी भी स्थान पर जाना चाहते हैं, तो आपको सूरत आना चाहिए। शहर है मिनी इंडिया, जो देश भर के लोगों को रोजगार मुहैया कराता है। जल्द पूरी होगी बुलेट ट्रेन
मंत्री ने एक बड़ी घोषणा में कहा कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलिमोरा तक चलेगी और 15 अगस्त, 2026 तक चालू हो जाएगी। जो सूरत शहर के लिए गर्व की बात होगी। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर फिलहाल काम जोरों पर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गतिशील योजना रसद और परिवहन सेवाओं में भी मील का पत्थर साबित होगी।
मंत्रियों ने टीकाकरण दल को किया सम्मानित
केंद्रीय कपड़ा मंत्री दर्शन जरदोश ने कहा कि देश में आजादी का अमृत पर्व मनाया जा रहा है. उस समय हम देश को समृद्धि के शिखर पर ले जाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने सूरत नगर निगम के सहयोग से चलाई जा रही छह टीकाकरण टीमों को उनकी अच्छी सेवा के लिए सम्मानित और प्रोत्साहित किया।