थाना परिसर में शांति समिति को लेकर बैठक संपन्न ।

थाना परिसर में शांति समिति को लेकर बैठक संपन्न ।

सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट

 


हाल ही मे हुए दंगे को लेकर सतगावां थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आहूत की गई |जिसकी अध्यक्षता बी सी ओ राजू रजक एवं थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैध संयुक्त रूप से की । जिसमें सतगावां प्रखंड में शांति बनाए रखने को लेकर विशेष चर्चा पर बात की गई। जिसमें बताया कि आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहना है। एवं शांति बनाए रखना है एवं लोगो को बताना है कि किसी प्रकार का भड़काउ बाते नही करना है अगर कोई भी इस प्रकार का भड़काउ मैसेज किसी वाट्सप ग्रुप में शोशल मीडिया पर भेजता है ।तो उस पर कार्रवाई की जायेगी ।कोई भी किसी के पास भड़काऊ बाते बोलता है तो नजर बनाए रखना है। वहीं थाना परिसर में उपस्थित माधोपुर मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह,खुट्टा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बिपुल कुमार, जे एम एम महिला प्रखंड अध्यक्ष ब्यूटी कुमारी, जे एम एम युवा प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार, अनिल यादव, अझर रवानी,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष बब्लू सिंह, खुदाबकस, शिवराज सिंह,प्रदीप यादव, रामबच्चन यादव, ब्यास यादव, विधायक प्रतिनिधि कंचन कुमारी, नरेश राय, आर जे एस राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, एस सचिव मनोज दांगी थाना से मौजूद ए एस आई श्याम करण सिंह, ए एस आई त्रिवेणी, ए एस आई दिनेश मुर्मू, एस आई मुकेश कुमार यादि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!