बिलासपुर की स्टार गायिका मोना शर्मा ने धर्मपुर में बिखेरा अपने सुरो का जादू

बिलासपुर की स्टार गायिका मोना शर्मा ने धर्मपुर में बिखेरा अपने सुरो का जादू

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

जालपा म्यूजिक प्रोडक्शन सिद्धपुर के कलाकारों ने धर्मपुर क्षेत्र के कांडापतन में मचाई धमाल

जिला बिलासपुर की स्टार गायिका मोना शर्मा ने धर्मपुर क्षेत्र की कांडा पतन में बिशाल जागरण के आयोजन में धूम मचाई आपको बता दे कि जय माँ जालपा म्यूजिकल प्रोडक्शन सिद्धपुर के कलाकारों ने धर्मपुर क्षेत्र के कांडा पतन के चपे चपे में अपने सुरो से धूम मचा दी। ग्रुप के गायक कलाकार सेठी शर्मा ने गणेश बंदना से अपनी हजारी लगाई उसके बाद इस ग्रुप के कलाकार रिंकू चौहान ने माँ के दरबार मे अपनी हाजरी लगाई और उन्होंने मैं लाडला चिंतपूर्णी दा, दिल बाली पालकी,ओ लाल मेरी पत रखियो आदि भेंटों से लोगो का खूब मनोरंजन किया।उसके बाद ग्रुप की स्टार गायिका मोना शर्मा ने मा के पंडाल में अपनी हाजरी लगाई और उन्होंने पंजाबी हिंदी और पहाड़ी भेंट गा कर लोगो को झूमने पर विवश कर दिया।उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया
मोना शर्मा ने माता रानी की एक से बढ़ कर भेंट लोगो के सामने प्रस्तुत की उन्होंने
रंग बरसे दरबार,मेला मइया दा, राई राई जान बालेया,जरा गेहर गाड़ी नु लादे, मंदिरा दा नजारा,अदि भेंटे गा कर लोगो को अपनी सुरीली अवाज नाचने पर विवश कर दिया।इस बिशाल जागरण में हमीरपुर
के महशूर महादेवा बैंड ओर करनाल की मशहूर झाँकिया शिव पार्वती,साई राम,और राधा कृष्ण की झाँकिया निकाल कर लोगो का खूब मनोरंजन किया। अंत मे गुप् के कलाकार सेठी शर्मा ने माता तारारानी की कथा भगतो को सुनाई ओर इस दौरान सभी को हलवा ओर चने का प्रसाद भी वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!