बारां सीसवाली
✍️कोटा ब्यूरो मुकेश गोस्वामी
उदपुरिया की बालिकाओं ने रचा इतिहास शिवानी ने 95.20 प्रतिशत और उमा गोस्वामी ने प्राप्त किए 88 प्रतिशत अंक

सीसवाली निकटवर्ती ग्राम उदपुरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदपुरिया का बाहरवी कला वर्ग के कुल 39 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा जिसमें बालिका शिवानी योगी ग्राम पापड़ली ने 95.20 प्रतिशत वहीं स्थानीय स्कूल बालिका उमा गोस्वामी ग्राम उदपुरिया द्वारा 88. प्रतिशत अंक प्राप्त के वही उमा गोस्वामी ने हिंदी अनिवार्य मै 100 में से 100 अंक प्राप्त कर चकित कर दिया बालिकाओं द्वारा विद्यालय एवं परिजनों का कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रधानाचार्य सुरेश मीना ने बताया की बालिकाओं ने शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का कीर्तिमान स्थापित किया बालिकाओं के नाम शिवानी योगी ग्राम पापडली तहसील अंता जिला बारां आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है एवं उमा गोस्वामी ग्राम उदपुरिया तहसील अंता जिला बारां भी बड़ा अधिकारी बनना चाहती है।