छापुडा खुर्द गांव में बर्थडे पार्टी में फायरिंग कर दशहत फैलाने वाले तीन अभियुक्तो को 12 घण्टे में किया गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक केटीएम पावर बाईक, एक प्लेटिना मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा मय खाली कारतूस के किया बरामद,
अभियुक्त संदीप उर्फ कटरा के अलग अलग थानों में डकैती, लूट, जानलेवा हमला, नकबजनी चोरी एवं आर्म्स एक्ट सहित गंभीर प्रवृति के अनेक प्रकरण हैं दर्ज।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. संदीप उर्फ कटरा पुत्र भागीरय योगी निवासी पहाड़ी थाना बहरोड़ जिला अलवर,
2. गुलशन पुत्र जवाहर लाल मीणा निवासी छापुड़ा कलां थाना शाहपुरा जिला जयपुर
3. संजय जाट पुत्र रुड़ाराम जाट निवासी नींझर थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण ,,, संवाददाता महेंद्र वैष्णव जयपुर