लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट रंजीत प्रजापति
स्लग– योगा करने से बीमारियां रहती है दूर
एंकर– सीतापुर के वर्मी गांव में बनी बाल्मीकि बाटिका में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अमित कश्यप की देख-रेख में ये आयोजन किया गया।योगा करने के लिए गांव के लोग समेत क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।वही अमित कश्यप ने बताया कि योगा करने से हमारे शरीर मे रोगों का नाश होता है हम लोग योगा करके निरोग रहते है।इस लिए सभी को रोजाना सुबह-सुबह योगा करना चाहिए।