नरकटियागंज से दीपू साह की रिपोर्ट
” जिंदगी रोज नए रंग में ढल जाती है , कभी दुश्मन तो कभी दोस्त नजर आती है ” जैसी पंक्तियों के रचयिता अंग्रेजी के अध्यापक और चम्पारण के कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने हिंदी और भोजपुरी की कविताओं और गीतों से सबको जीत लिया है । आज इनके मेहनत का रंग इस रूप में नजर आ रहा है कि आगरा के पांच सितारा होटल में इन्हें भारत के दो सौ पचास साहित्यकारों के बीच सम्मानित किया गया यह हम सबके लिए गौरवशाली क्षण है । मेरी शुभकामना है कि मुकुंद मुरारी राम कविवर नेपाली की तरह चंपारण की शान बनें और राष्ट्रहित में इनकी कलम चलती रहे । उक्त बातें राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कही । टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा और अध्यक्ष बर्मा प्रसाद द्वारा आयोजित राज्य सभा सांसद के अभिनंदन समारोह की बेला में क्लब के सैकड़ों महिला और पुरुष खिलाड़ी सहित नगर के गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस समारोह को ऐतिहासिक बना डाला ।
कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी को राज्य सभा सांसद ने अंगवस्त्र और फूलों की माला से उनका अभिनदंन किया जबकि श्री राम के प्रति शुभकामना व बधाइयाँ प्रेषित करते हुए शिक्षाविद छोटेलाल प्रसाद ने कहा कि श्री राम हरफनमौला साहित्यकार , संचालक , कवि , गीतकार और गजल गायक हैं जो कि अपने आप में विलक्षण प्रतिभा है । सभी गणमान्य ने श्री राम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सबने कहा कि अभी और आगे बढ़ना है ताकि पूरा देश गर्व कर सके । सभी ने कलमकार मुकुंद को बधाइयाँ दी और राष्ट्रपुंज के रूप में उभरने की कामना की । समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बर्मा प्रसाद ने की जबकि संचालन क्लब के संरक्षक अवध किशोर सिन्हा ने किया । इस अवसर पर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुवर शरण , शिक्षक लोकेश कुमार पाठक , अरविंद तिवारी , हीरालाल दास , शक्तिनाथ मिश्र सहित सैकड़ों गणमान्य व खेलप्रेमी उपस्थित रहे ।