पतंजलि योग पीठ के द्वारा अंतर्राष्टीय योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया !!
सिंघेश्वर ब्लॉक रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मधेपुरा जिला से महज 6किलो मीटर की दुरी पर स्थित बाबा भोले की नगरी सिंघेश्वर के मवेशी हाट के मैदान में अंतराष्टीय योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया,,,,,, योग महोत्सव का आयोजन पतंजलि योग पीठ के द्वारा किया गया,,, योग महोत्सव में सिंघेश्वर से सैकड़ो की संख्या में महिला, बच्चे, बूढ़े और युवा भाग लेने के लिए सुबह 5 बजे से ही बैठे थे,,, आयोजन का विधिवत उद्धघाटन स्थानीय विधायक चन्द्रहास चौपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,,, वही स्वामी बिमल जी के द्वारा योग के अनेको लाभ बताये और उन्होंने कहा की जो व्यक्ति नित दिन योग करते है वह स्वस्थ रहते है,,,,, मौके पर सिंघेश्वर विधायक चन्द्रहास चौपाल, पतंजलि योग पीठ के सभी सदस्य, और सिंघेश्वर के सभी गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद थे