एसडीपीओ के रीडर को एसीबी ने 8000 रुपए घूस लेते पकड़ा , सुपरविजन में नाम हटाने के लिए मांगा गया था पैसा
गढ़वा से राम मनोज मिश्र की रिपोर्ट
श्री बंशीधर नगर । श्री बंशीधर नगर में एसीबी की टीम ने एसडीपीओ के रीडर अनिल कुमार सिंह को ₹8000 रुपए घूस लेते पकड़ लिया है। यह कार्रवाई एसडीपीओ कार्यालय में हुई है । एसीबी के डीएसपी अशोक गिरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उक्त कार्रवाई की है ।रमुना थाना क्षेत्र के हारादाग निवासी अंतू चौधरी ने मारपीट के एक केस में सुपरविजन के दौरान धारा कम करने और नाम हटाने के लिए अनिल सिंह पर ₹8000 रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसीबी की टीम गठित कर शुक्रवार को पैसे देने के दौरान अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है ।एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उनको लेकर उनके आवास भी गई ।कुछ देर जांच करने के बाद उन्हें लेकर डालटेनगंज ले गई ।