कोटा खातौली
मुकेश गोस्वामी\
थानाधिकारी ने ली सुरक्षा सखियों की मीटिंग मीटिंग में मौजूद रही क्षेत्र की कई सुरक्षा सखियां
आज दिनांक 24.06.22 को पुलिस थाना खातोली परिसर में थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर द्वारा सुरक्षा सखी की मीटिंग ली गई थानाधिकारी ने सुरक्षा सखियों जानकारी देते हुए बताया कि यदि अज्ञात व्यक्ति इलाके मै घूमते है जो महिलाओं को झांसे में लेकर आईडी वगैरा मांगते ओटीपी वगैरा मांगते है और बैंक लोन आदि कै नाम पर ठगी करते है ऐसा कोई भी व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस थाना खातोली पर सूचना दे और आप के आस पड़ोस मै कोई भी महिला जो किसी कारण से पीड़ित हो और वो थाने पर आने से डरती हो तो ऐसी महिलाओं की समस्याओं को सुन कर उनको पुलिस थाने तक पहुंचाने में महिलाओं की मदद करे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।