कोटा खातोली
मुकेश गोस्वामी
पुलिस की अच्छी पहल कस्बे में रोज करती है टहल गस्त
कोटा ग्रामीण पुलिस थाना खातोली में थानाधिकारी की अच्छी पहल देखने को मिली अपराधिक गतिविधि एवं कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च पुलिस के फ्लैग मार्च से कस्बे में कई तरह के अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस का एक्शन देखने को मिला वह क्षेत्र मैं अपराधी किस्म के लोगों के मन में पुलिस का डर साफ-साफ दिखाई देने लगा पुलिस टीम में महिला कांस्टेबल पुलिसकर्मी भी कस्बे में हर तरह की गतिविधि पर नजर बनाए रहते हैं जिससे हर प्रकार के अवैध कारनामे करने वाले अपराधियों को पुलिस की धरपकड़ से पुलिस का भय नजर आने लगा।
खातोली के थाना प्रभारी रामस्वरूप राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस जवानों एवं महिला पुलिस जवानों के साथ कस्बे में हर रोज मुख्य सड़क एवं बाजार से होते हुए टहल गस्त की जाती है जिससे कस्बे में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अवैध आपराधिक गतिविधियों पर रोक थाम हेतु गश्त की जा रही है।