अंब (मनोज डोगरा)
शिक्षा खंड अम्ब निर्वाचन राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला ऊना द्वारा शिक्षा खंड अम्ब में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में श्री शिव पाल जी एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में श्री अशोक कुमार जी रहे चुनाव प्रक्रिया के दौरान श्री शिवपाल जी ने चुनाव की घोषणा की और गत कार्यकारिणी को स्थगित कर दिया साथ ही अध्यक्ष पद के लिए नाम आमंत्रित किए उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री ईश्वर दत्त उपाध्याय जी को अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के लिए संस्तुति की इस प्रकार चुनाव की प्रक्रिया में श्री ईश्वर दत्त उपाध्याय जी को सर्वसम्मति से शिक्षा खंड अम्ब के लिए अध्यक्ष चुना गया साथ ही श्रीमति मधु बाला जी को सचिव पद के लिए चुना गया चुनाव की प्रक्रिया में श्री विकास वसिष्ठ जी को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया व श्री अरुण कुमार जी को उपाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न हुई। खंड स्तर पर श्री ईश्वर दत्त उपाध्याय जी वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भैरा में शास्त्री पद पर कार्यरत हैं । इस अवसर पर ईश्वर दत्त ने सर्वसम्मति से चुने जाने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में हम सभी मिलजुल कर संस्कृत के विकास एवं संस्कृत अध्यापकों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। क्योंकि संस्कृत का उत्थान ही सभी का एकमात्र लक्ष्य है। इस पद पर नियुक्त होने पर उन्होंने इसे माता पिता , गुरुजनों व बड़ों का आशीर्वाद बताया ।
इस अवसर पर श्री नवदीप , शिव गर्ग, श्री श्याम सुंदर एवं खंड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।