बयाना। सांसद रंजीता कोली ने सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना ने बताया कि आपातकाल की 47वीं बरसी पर पूर्व सैनिक सम्मान समारोह हुआ। सांसद कोली ने कहा कि देश में आपतकाल के काले अध्याय को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान शहीद हुए देश के वीर सपूतों का नमन करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को सांसद कोली की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान एवं स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रहे सुबुद्धि सिंह, हरनंद खटाना, प्रेम सिंह, जगदीश हवलदार, चरण सिंह, नारायन सिंह धाकड़ एवं रतिराम आदि थे।