रामदान फतेहगढ जैसलमेर
सागङ पुलिस ने सङक सुरक्षा सप्ताह के तहत चालान काटे
जैसलमेर जिले कि सांगङ पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत फतेहगढ़ के आगे डांगरी चौराहे पर गाड़ियों की सघन जांच कर विभिन्न चालान काटे यातायात प्रभारी माधो सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत सुबह से ही डांगरी चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे जिन गाड़ियों की कागजों में कमी दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे गए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी